Astrolaxmi Logo

terms and conditions

– AstroLaxmi में ज्योतिषी के रूप में आने के लिए , इस ऐप में पैनलिस्ट होने के लिए एक ही रास्ता है , की आप कोर्स करें और जुड़ जायें ।
– एक शुल्क में केवल एक ही व्यक्ति कोर्स “ एप्लाइड एस्ट्रोलॉजी कोर्स “ कर सकता है । यह किसी भी प्रकार से हस्तान्तरित नहीं हो सकता ।
– किसी भी ज्योतिषी को प्रबंधन समिति के अनुसार ही चलना होगा ।
– पब्लिक रिव्यू और रेटिंग्स के आधार पे , प्रति व्यक्ति कन्सल्टेंसी चार्ज का निर्धारण , AstroLaxmi टीम की तरफ़ से किया जायेगा ।
– आप अपना रोस्टर स्वयं तैयार करेंगे । अर्थात् ऐप पे आपको कितना समय बिताना है , इसे निर्धारित करने के लिए आप स्वतंत्र हैं ।
– AstroLaxmi का अकाउंट सिस्टम पूर्णतः पारदर्शी है । आप उसका अवलोकन अपनी सुविधानुसार कभी भी कर सकते हैं । परंतु भुगतान मासिक आधार पर ही किया जाएगा ।
– आप को जो भुगतान दिया जाएगा वो कंपनी अपनी सेवा शुल्क 49% काट कर ही देगी ।
– उपाय के लिए जो भी सामग्री ज्योतिषी देगा , वो कंपनी / ऐप पे मौजूद सामग्री ही देना होगा ।
– कोई भी ज्योतिषी ऐप के बाहर कोई भी सामग्री , नहीं दे सकता ।
– पूजा – अनुष्ठान आदि भी , ऐप पे मौजूद कर्मकाण्डी ब्राह्मण ही करेंगे , जिनपे हमे / कंपनी को पूरा भरोसा है ।
– कोई भी ज्योतिषी कभी अपना डायरेक्ट नंबर किसी भी क्लाइंट से साझा नहीं करेगा । यदि ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसकी सेवा समाप्त करने के लिये AstroLaxmi प्रा. लि. स्वतंत्र होगा ।
– किसी भी प्रकार के अशोभनीय भाषा , व्यवहार की उम्मीद नहीं की जा सकती ।
– यदि कोई भी ज्योतिषी , ऐप से बाहर जाने के लिए 2 माह पूर्व सूचित करना होगा ।
– यहाँ आप को रिवार्ड पॉइंट्स के माध्यम से भी लाभ दिया जायेगा । यह केवल तभी संभव होगा जब आप किसी एनी को यह कोर्स रिमांड करेंगे और वो इसे ख़रीदेगा ।
– रिवार्डस पॉइंट्स समय समय पे अपना मूल्य बदलता रहेगा ।
– AstroLaxmi प्रा. लि. , बिना किसी पूर्व सूचना के अपने नियम व शर्तों में बदलाव हेतु स्वतंत्र है ।
– किसी भी प्रकार का विवाद, ग़ाज़ियाबाद न्यायालय में ही चलाएगा ।

धन्यवाद
संतोष उपाध्याय
CEO & MD
AstroLaxmi Pvt. Ltd.
Ghaziabad